पीलीभीत, फरवरी 24 -- रोटरी क्लब पूरनपुर रॉयल्स के सदस्यों ने अंतरराष्ट्रीय रोटरी का 119 वां जन्म दिवस नगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ मनाया। केक काटा गया। क्लब के संस्थापक अध्यक्ष कौशलेंद्र भदोरिया ने बताया अंतर्राष्ट्रीय रोटरी की स्थापना 1905 में शिकागो शहर में पॉल हैरिस के द्वारा की गई थी। क्लब द्वारा निरंतर बच्चों एवं महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, ब्लड डोनेशन कैंप, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम निरंतर किए जा रहे हैं। सरकारी स्कूलों में जाकर बच्चों का निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मेडिकल चेकअप कराया जा रहा है। जरूरतमंद व्यक्ति को रोटरी रॉयल्स के द्वारा समय-समय पर सहायता दी जा रही है। इस मौके पर कोशलेंद्र भदौरिया, शेखर सिंह, डा. मनदीप सिंह, सोना सिंह, प्रधानाचार्य बृजेश शुक्ला, इंदु गंगवार आदि मौजूद रहे।

हिंदी ह...