बलरामपुर, सितम्बर 1 -- बलरामपुर, संवाददाता। रोटरी क्लब बलरामपुर ग्रेटर के तत्वाधान में निशुल्क महिला सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण स्वावलंबन तहत नये सत्र की शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक पल्टूराम ने बाबू हरिकांत स्मारक स्मारक बाल भारती इंटर कालेज में किया। बताया कि पूरे साल दो बैच में प्रशिक्षण संचालित होता है, इसमें 40 महिलाएं लाभान्वित होती हैं। अब तक रोटरी क्लब से 300 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, जो आज आत्मनिर्भर भी हैं। चार्टर अध्यक्ष रोटेरियन डॉ देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि महिलाओं को सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण छह माह तक दिया जाता है। प्रति बैच मं 20 महिलाएं लाभान्वित होती हैं। उन्होंने महिलाओं के स्वावलंबन के महत्व की जानकारी देते हुए रोटरी के स्वय से ऊपर उठ कर समाज के सभी लोगों को आत्मसात करने की अपील ...