रामगढ़, अगस्त 21 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल करते हुए रोटरी क्लब भुरकुंडा ने बुधवार को "एक पेड़ मां के नाम" अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का शुभारंभ राजकीय मध्य विद्यालय, भुरकुंडा परिसर में पौधरोपण कर किया गया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष रंजीत गुप्ता ने कहा कि मां हमारी जिंदगी की सबसे बड़ी प्रेरणा होती हैं। यदि हम उनके नाम पर एक पेड़ लगाएं और उसकी देखभाल करें, तो यह न सिर्फ पर्यावरण की सेवा है, बल्कि मां के प्रति हमारे प्रेम और कृतज्ञता का भी प्रतीक होगा। उन्होंने समाज से भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। क्लब के सचिव समरेंद्र साह ने कहा कि यह पहल न केवल हरियाली बढ़ाने का एक माध्यम है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का एक प्रयास भी है। हमें पेड़ लगाने...