आगरा, जुलाई 9 -- रोटरी क्लब ऑफ आगरा की ओर से शिक्षा का उदय कार्यक्रम के तहत 1000 स्कूली बैग बांटे गए। कार्यक्रम नगला पैमा स्थित प्राइमरी स्कूल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के वंचित एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करना एवं उनके शैक्षिक संसाधनों की पूर्ति करना था। जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग और शिक्षा सामग्री के साथ वितरित किए गए। क्लब अध्यक्ष दीनदयाल अग्रवाल ने रोटरी के उद्देश्य व संकल्प के बारे में बताया। इस वर्ष के विजन को साझा करते हुए बताया कि रोटरी क्लब द्वारा जिले भर में 1000 स्कूल बैग वितरित किए जा रहे हैं। डॉ.आलोक मित्तल, आशीष अगरवाल, राजीव लोचन, राज मित्तल, सुनील कपूर द्वारा बच्चों को स्कूल बैग, शिक्षा सामग्री, कॉपी और एक पंसिल सेट के साथ साथ अन्य सामग्री भेंट की गई। इस कार्यक्रम मे...