कोडरमा, जुलाई 3 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। रोटरी क्लब कोडरमा के नए सत्र 2025-26 के अध्यक्ष संतोष सिन्हा के नेतृत्व में एक कार्यक्रम आयोजित कर बुधवार को शहर के 30 डॉक्टरों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार व विशिष्ट अतिथि के रूप में आईएमए के अध्यक्ष डॉ. सुजीत राज, रोटरी आई हॉस्पिटल की डॉक्टर संगीता प्रसाद, डॉ. जीपीएन बरनवाल थे। कार्यक्रम के परियोजना निदेशक डॉ. संतोष कुमार ने डॉक्टर दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। मंच संचालन रोटेरियन शैलेश दारूका ने किया। आईएमए के अध्यक्ष सुजीत कुमार ने भी डॉक्टर्स डे के महत्व पर अपनी बातों को रखा। मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने डॉक्टर के प्रति सम्मान पर रोटरी क्लब की प्रशंसा की। कार्यक्रम को पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन कुमार पुजार...