पटना, अगस्त 24 -- रोटरी क्लब ऑफ पटना ने वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह कराया। इसमें क्लब के 100 सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब की अध्यक्ष रश्मि मंडल ने की। उन्होंने सभी वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित कर कहा कि हमारा क्लब बुजुर्ग नागरिकों का विशेष ध्यान रखती है। नौजवानों ने भी बुजुर्गों की देखभाल और उनकी जरूरतों के बारे में बात कही। कार्यक्रम में सदस्यों ने गायन और हल्के- फुल्के खेलों का आनंद उठाया। मौके पर पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, मिथिलेश मंडल, प्रो. शशि भूषण प्रसाद, अजय झुनझुनवाला, शांतनु कुमार, डॉ. टैगोर आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...