पटना, सितम्बर 22 -- रोटरी क्लब ऑफ पटना के द्वारा स्कॉलरशिप डिस्ट्रीब्यूशन प्रोग्राम का आयोजन सोमवार को किया गया। इसमें कुल 40 स्कूलों के 150 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप देकर उनका उत्साह बढ़ाया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर पद्मश्री विमल जैन उपस्थित रहे। क्लब अध्यक्ष रश्मि मण्डल ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ पटना द्वारा प्रत्येक वर्ष मेधावी छात्र-छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए स्कॉलरशिप दिया जाता है। मौके पर रोटरी के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, सी खंडेलवाल, रंजीत राम, के के वर्मा, अखिलेश, अनुज राज, अरिजीत मित्रा, गुरु चरण गाधी, शांतनु कुमार समेत अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...