प्रयागराज, जुलाई 23 -- वन विभाग की ओर से परेड मैदान में आयोजित त्रिवेणी वन पौधरोपण अभियान में रोटरी क्लब की ओर से 10 हजार पौधे रोपे गए। पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अनिल अग्रवाल के नेतृत्व में क्लब से जुड़ी 12 शाखाओं के पदाधिकारियों ने पौधरोपण किए। अनिल अग्रवाल ने प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक अनुश्रवण एवं कार्ययोजना बी. प्रभाकर को स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। डीएफओ अरविंद यादव ने रोटरी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अपराजिता सेन, संजीव, अनुरिता द्विवेदी, एलोशी अग्रवाल, प्रणव श्रीवास्तव, सचिन उपाध्याय, राजीव अग्रवाल, विभु अग्रवाल आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...