सहारनपुर, मई 14 -- सहारनपुर रोटरी क्लब सहारनपुर क्लासिक के तत्वावधान में मंगलवार को एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। जिसमें दिल्ली से आए चिकित्सकों ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की और मुफ्त परामर्श दिया। स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन महापौर डा.अजय कुमार सिंह, कैम्प कोर्डिनेटर रो. संजय धींगड़ा, मेडिकल कैम्प चेयरमैन सन्नी दुआ, ब्लड डोनेशन कैम्प चेयरमैन रो. कर्नल संजय मिडढा, रो. राजपाल सिंह, रो. विक्रम चावला, डा.जसजीत सिंह वासिर, रो. संजय कालरा, रो. रौनक भाटिया, रो. आशु चावला ने संयुक्त रूप से रीबन काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया। महापौर डा.अजय कुमार ने कहा कि आज की भागदौड़ की जिन्दगी में हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए और समय-समय पर स्वास्थ्य की जांच करवाते रहना चहिए। शिविर को संबोधित करते हुए कैंप कोर्डिनेटर र...