देवरिया, फरवरी 24 -- देवरिया, निज संवाददाता। रोटरी क्लब देवरिया सेंट्रल ने रविवार की रात शहर के रागिनी मोड़ स्थित एक होटल में रोटरी इंटरनेशनल का 120 वां स्थापना धूमधाम से मनाया गया। इसे रोटेरियन्स ने केक काटकर सेलिब्रेट किया। इस मौके पर क्लब की उपलब्धियों पर चर्चा की गई। आमंत्रित अतिथि मेडिकल कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ओंकार मिश्रा व आईएमए सचिव डॉ. नवेंन्दु राय का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया। क्लब के अध्यक्ष डॉ. विपिन बिहारी शर्मा ने कहाकि 23 फरवरी 1905 को अमेरिकी शहर शिकागो में रोटरी क्लब की नींव रखी गई थी। पॉल पी हैरिस, गुस्तावस लोहर, सिल्वेस्टर शियले, हीराम ई. शोरी ने इसकी स्थापना की। उन्होंने कहाकि रोटरी क्लब सामाजिक सेवा के अपने उद्देश्यों को आत्मसात करते हुए पूरे विश्व में मानव सेवा के प्रकल्पों को सतत संचालित कर रहा है। यह ...