रिषिकेष, जुलाई 3 -- रोटरी क्लब दून गंगा छिद्दरवाला की इंस्टालेशन सेरेमनी गुरुवार को धूमधाम से मनाई गई। नए अध्यक्ष रोटेरियन बृजेश बिश्नोई को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन रवि प्रकाश ने कॉलर पहनाकर क्लब की जिम्मेदारियां सौंपी। कार्यक्रम का शुभारंभ डीजी रवि प्रकाश ने किया। उन्होंने कहा कि दून गंगा ने कम समय मे ही सेवा के क्षेत्र में बड़ा काम किया है। निर्धन कन्याओं के विवाह व मेले आयोजित करना संगठित शक्ति का परिणाम है। नवनियुक्त अध्यक्ष बृजेश बिश्नोई ने कहा कि क्लब योग कक्षाओं को संचालित करने व ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर काम करेगा। इस दौरान चार नए सदस्य बलविंदर सिंह, बिट्टू त्यागी, राकेश रावत व सागर गिरी भी क्लब में शामिल हुए। सचिव पूरण चंद रमोला ने विगत वर्ष क्लब द्वारा किए सामाजिक कार्यों बताया गया। पूर्व अध्यक्ष बलराज सिंह...