संभल, जुलाई 21 -- रोटरी क्लब मिडटाउन द्वारा जुलाई माह को मातृत्व और शिशु स्वास्थ्य माह के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में रविवार को रोटरी क्लब मिडटाउन संभल के तत्वावधान में जिला अस्पताल में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। क्लब के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत वार्ष्णेय के नेतृत्व में सभी रोटरी सदस्य जिला अस्पताल पहुंचे और जच्चा-बच्चा वार्ड में जाकर महिलाओं व नवजात शिशुओं का हालचाल जाना। इस अवसर पर डॉ. उर्वशी वार्ष्णेय ने महिलाओं को स्वच्छता और पौष्टिक आहार के महत्व के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ शिशु के लिए मां का स्वस्थ रहना अत्यंत आवश्यक है, और इसके लिए संतुलित एवं पोषक आहार का सेवन जरूरी है। साथ ही, मां के दूध की उपयोगिता और उसके लाभों पर भी उन्होंने जोर दिया। कार्यक्रम के अंतर्गत रोटरी क्लब मिडटाउन संभल...