जमशेदपुर, दिसम्बर 16 -- जमशेदपुर। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना द्वारा मंगलवार बाराद्वारी स्थित छोटे बच्चों के एक अनाथालय में खाद्य सामग्री वितरित की गई। सेवा कार्य के तहत चावल, दाल, बिस्किट, डायपर, खिलौने और अन्य आवश्यक वस्तुएं बच्चों को प्रदान की गईं।इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष डॉ. रेणुका चौधरी, पसम आडेसरा, तजिंदर कौर भ्रामरा और सीमा कुमार उपस्थित रहीं। सामग्री क्लब की सदस्य तजिंदर कौर भ्रामरा द्वारा प्रायोजित थी। सभी सदस्यों ने बच्चों के साथ समय बिताया और उनकी जरूरतों को समझते हुए सहयोग जारी रखने का आश्वासन दिया।अध्यक्ष रेणुका चौधरी ने कहा- बच्चों की मुस्कान ही हमारे क्लब की सबसे बड़ी उपलब्धि है। रोटरी फेमिना हमेशा से समाज की जरूरतों के लिए समर्पित रहा है और आगे भी ऐसे सेवाकार्यों को निरंतर जारी रखेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...