जमशेदपुर, जून 28 -- रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी ने जिला गवर्नर बिपिन चाचन और प्रथम महिला शिल्पी चाचन के नेतृत्व में शुक्रवार को तीन प्रमुख जनकल्याण परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इनमें सीजेएम कोर्ट परिसर में पेयजल स्टेशन का उद्घाटन भी शामिल है। इस मौके पर प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय, सीजेएम विशाल गौरव और क्लब अध्यक्ष शिवानी गोयल मौजूद थीं। यह परियोजना कोर्ट आने वालों और कर्मचारियों के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराएगी। बिष्टुपुर के श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल में 7 बेड वाले नवजात आईसीयू का उद्घाटन हुआ। 60 लाख रुपये की इस ग्लोबल ग्रांट परियोजना में वेंटिलेटर, इन्क्यूबेटर, मॉनिटर और अन्य उपकरण शामिल हैं। प्रायोजक केशवजी छगनलाल ज्वेलर्स रहे। शिवानी गोयल, अध्यक्ष, रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी, ने परियोजना प्रस्तुत क...