चाईबासा, जुलाई 2 -- चाईबासा, संवाददाता। रोटरी क्लब चाईबासा के तत्वावधान में डॉक्टर डे और चार्टर्ड अकाउंटेंट डे के उपलक्ष्य में सम्मान और आभार समारोह का आयोजन किया गया। सदर अस्पताल परिसर के सभा कक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ. सुशांत मांझी और विशिष्ट अतिथि के रूप में उप सिविल सर्जन डॉ. शिवचरण हांसदा उपस्थित थे। इस मौके पर शहर के प्रमुख चिकित्सकों और सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों के साथ-साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को सम्मानित गया गया। सम्मान से चिकित्सकों का बढ़ता है मनोबल : स्वागत भाषण रोटरी क्लब के नव नियुक्त अध्यक्ष विकास दोदराजका ने किया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर हमारे समाज की मुख्य धूरी हैं। सिविल सर्जन डॉक्टर सुशांत मांझी ने रोटरी क्लब के प्रति आभार प्रकट करते हुए डॉक्टर सदैव चाहते हैं कि लोग स्वस्थ रहें और...