बिजनौर, जुलाई 2 -- स्योहारा। चिकित्सा दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब स्योहारा संपूर्ण के तत्वाधान में नगर के प्रमुख चिकित्सकों को बुके देकर और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर क्लब अध्यक्ष शोभित जैन, लव रस्तोगी, चमन भारद्वाज ने बताया कि चिकित्सक समाज के लिए महत्वपूर्ण कार्य करते हैं और सभी व्यक्तियों की स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं। उनकी सेवाए 24 घंटे की रहती है। इसलिए हमें चिकित्सकों का सम्मान करना चाहिए। इस मौके पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर मनोज कुमार वर्मा, डॉक्टर रिसालत चौधरी, डॉक्टर विनीत देवरा,डॉक्टर संजय विश्वकर्मा,डॉक्टर मारूफ, डॉक्टर अदनान, डॉक्टर हरमिदर सिंह कालरा,डॉक्टर वंदना कालरा, डॉक्टर अरुण कुमार भारद्वाज तथा सामुदायिक चिकित्सा केंद्र के सभी चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अनेक रोटियनस मौजूद रहे।

हिंदी हिन्द...