महाराजगंज, जुलाई 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। रोटरी क्लब महराजगंज की ओर से नये सत्र के शुभारंभ पर शहर के जीएसवीएस इंटर कॉलेज परिसर में पौधरोपण अभियान चलाया गया। लोगों से पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने की अपील की गई। इस दौरान आवंला, सहजन, पॉपुलर, नींबू सहित विभिन्न प्रकार के 100 फलदार व छायादार पौध लगाए गए। शुभारंभ क्लब के संस्थापक अध्यक्ष विंध्यवासिनी सिंह, अध्यक्ष दिग्विजय सिंह व कॉलेज के प्रधानाचार्य धनंजय सिंह ने किया। संस्थापक अध्यक्ष ने कहा कि पर्यावरण को बचाना है, तो हमें पौधा जरूर लगाना है। अध्यक्ष ने कहा कि रोटरी क्लब के इस महत्वपूर्ण कदम से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि समाज में पौधारोपण की महत्ता भी बढ़ेगी। प्रधानाचार्य ने पर्यावरण बचाने की अपील की। आगामी अध्यक्ष एडवोकेट हमीदुल्लाह खान, उपाध्यक्ष डॉ. डीके साह...