जमशेदपुर, अगस्त 12 -- जमशेदपुर। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट ने अपनी मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर की सेवा प्राथमिकता के अंतर्गत महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) अस्पताल में तीसरा स्तनपान जागरूकता शिविर आयोजित किया। इस सत्र में एक बार फिर बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें नई माताएँ और समुदाय की महिलाएँ शामिल थीं।वरिष्ठ रोटेरियन की टीम और विषय विशेषज्ञ रोटेरियन डॉ. स्वाति सिंगल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में रोटेरियन रमा खन्ना, रोटेरियन नीलिमा प्रकाश और रोटेरियन अशोक झा भी उपस्थित थे। क्लब ने सत्र आयोजित करने की अनुमति देने के लिए एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. नकुल चौधरी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम से कुल 48 नवजात शिशु और उनकी माताएँ लाभान्वित हुईं। इसके अतिरिक्त, माताओं के बीच वितरण हेतु 48 प्रोटीन पाउडर पैकेट का प्राय...