रुडकी, अगस्त 11 -- रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल ने रविवार शाम को नगर के एक होटल में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया। इसमें क्लब पदाधिकारियों और सदस्यों ने रक्षाबंधन, तीज महोत्सव, स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी जैसे पर्व एक साथ हर्षोल्लास के साथ मनाए। कार्यक्रम में क्लब के सभी सदस्यों ने अपने परिवारों के साथ भाग लिया और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। इस दौरान मनमोहक सजावट, संगीत और सौहार्दपूर्ण माहौल ने संध्या को यादगार बना दिया। क्लब अध्यक्ष आदर्श कपानिया और मोनिका कपानिया ने कहा कि ऐसे अवसर आपसी भाईचारे और रोटरी की एकजुटता को मजबूत बनाते हैं। क्लब सचिव डॉ. देवेश ने कहा कि क्लब हर त्योहार को एकजुटता के साथ मनाता आ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...