मुजफ्फर नगर, अगस्त 12 -- मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर एवं खतौली के तत्वावधान में सोमवार को वॉकथान रैली निकाली। इसमें 17 रोटरी क्लब तथा मैक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली, अलकनंदा ब्लड सेन्टर व इनरव्हील क्लब ने भी भाग लिया। इस दौरान अंग दान के प्रति विद्या भारती के स्कूलों के छात्रों व लोगों ने जागरूकता फैलाई। सोमवार को सर्विस क्लब से शुरू हुई वॉकथान का शुभारंभ अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर किया। यह रैली सर्विस क्लब से प्रकाश चौक से झांसी रानी स्थित सनातन धर्म सभा भवन तक पहुंची। रैली में अंगदान-महादान के प्रति लोगों को जागरूक किया। इसमें बच्चें व बडों ने अंगदान से संबंधित पोस्टर से भी लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया गया। इस दौरान नितिन अग्रवाल ने कहा कि अंगदान महादान होता है। यह कई प्रकार से किया जा सकता है। नेत्रदान, लिवर, पेंक्रि...