अमरोहा, जून 6 -- रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3100 की गवर्नर दीपा खन्ना ने गुरुवार को रोटरी क्लब भरतीयाग्राम की ऑफिशल विजिट कर क्लब द्वारा कराए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। जेबीएफ के मेडिकल सेंटर में गायनी ओपीडी, रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। दीदी की दुकान का रिबन काटा। एक दुकान का निरीक्षण कर दुकान संचालिका दीदी से बात कर जुबिलेंट परिसर में पौधरोपण भी किया। गुरुवार को रोटरी क्लब 3100 की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दीपा खन्ना रोटेरियन की सात सदस्य टीम के संग जुबिलेंट भरतीया फाउंडेशन के मेडिकल सेंटर पर पहुंची। यहां जुबिलेंट के यूनिट हेड विनोद झा, रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट एवं जुबिलेंट में निदेशक जनसंपर्क सुनील दीक्षित, जेबीएफ के मेडिकल हेड एवं क्लब के सचिव डा.सुजिंदर फोगाट ने उनका अभिनंदन किया। टीम ने मेडिकल सेंटर का भ्रमण कर वहां स्वास्थ्य सेवाओं के सं...