जमशेदपुर, अगस्त 27 -- मंगलवार को रोटरी क्लब जमशेदपुर वेस्ट की तरफ से एनीमिया जांच शिविर का आयोजन रोटेरियन कमल गुप्ता के द्वारा सेठ त्रिलोक चंद गुप्ता सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित किया गया।सभी बच्चों का नि: शुल्क जांच की गई, जिसमें कुछ बच्चे एनीमिक पाए गए। उन सभी बच्चों को 3 महीने की दवा मुफ्त में दी गई।रोटेरियन कमल गुप्ता ने बच्चों को किस तरह रहना चाहिए जिससे वह स्वस्थ रहे इसके बारे में भी बहुमूल्य सुझाव दिया । इस आयोजन में इस विद्यालय के अध्यक्ष महोदय प्रेम कुमार गुप्ता, सचिव वृषकेतु बेरा, प्रधानाचार्य विनोद प्रसाद एवं विद्यालय के समस्त आचार्य एवं समस्त दीदी जी भी उपस्थित थे।अगले वर्ष फिर यह यह कार्यक्रम होगा इसका आश्वासन श्री कमल गुप्ता जी के द्वारा दिया गया। एनीमिया जांच का कार्यक्रम निरंतर रोटरी वेस्ट के द्वारा चलाया जा रहा है...