चाईबासा, सितम्बर 11 -- चाईबासा, संवाददाता। रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा 20 वां वार्षिक शिक्षक सम्मान समारोह माता जी बलबीर कौर की स्मृति में आयोजित किया गया l इस मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षिकाएं रुमल मुक्ति बरजो, फ्लोरा लुगुन, शिक्षक दीपक कुमार प्रजापति, विशाल मुंडा, योगा शिक्षक सुमित विश्वकर्मा, टाटा स्टील फाउंडेशन के व्यवसायिक प्रशिक्षक शंखनील बसु और राजीव कुमार को सम्मानित किया गया। सभी शिक्षकों को पुष्प गुच्छ, शाल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब चाईबासा के अध्यक्ष विकास दोदराजका ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि एक शिक्षक अपने पूरे जीवन में कई विद्यार्थियों को शिक्षा देकर न सिर्फ उनका करियर बनाते हैं बल्कि राष्ट्र नायक के रूप में उन्हें स्थापित करते हैं, शिक्षक का समाज में योगदान अतुल्य होता है। रोटरी क्लब ऑफ चाईबासा ...