लखीमपुरखीरी, सितम्बर 5 -- रोटरी क्लब गोला सेंट्रल द्वारा आर्य समाज विद्यालय में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधान गुरुशरण पाठक ने की। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष अभिषेक राजपूत ने कहा कि शिक्षक ही वह दीपक हैं जो विद्यार्थियों के जीवन को रोशन कर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम अध्यक्ष गुरुशरण पाठक ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन व भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार पर प्रकाश डाला। समारोह में वरिष्ठ शिक्षकों राम अवतार विश्वकर्मा, लखपतराम वर्मा, बैजनाथ अग्निहोत्री, अवधेश मिश्रा, गुरुशरण पाठक, सुरेंद्र शर्मा और शकुंतला गुप्ता को शाल ओढ़ाकर एवं नेशन बिल्डर अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्लब के कार्यक्रम प्रभारी नवीन जोशी, सहप्रभारी ...