लखीमपुरखीरी, जुलाई 3 -- रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 के द्वारा प्रयागराज में वार्षिक अवॉर्ड वितरण समारोह सिद्धोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 90 से अधिक रोटरी क्लबों ने प्रतिभाग किया। इस समारोह में रोटरी क्लब गोला सेंट्रल को सर्वश्रेष्ठ क्लब प्लेटिनम अवॉर्ड, अभिषेक राजपूत को सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष प्लेटिनम अवॉर्ड और प्रमोद वर्मा को सर्वश्रेष्ठ सचिव डायमंड अवार्ड, स्पेशल क्लब एजी चॉइस अवार्ड, उत्कृष्ट ओसीवी प्लैटिनम अवार्ड,असाधारण सार्वजनिक छवि प्लैटिनम अवार्ड, उत्कृष्ट शैक्षणिक सहयोग कार्यक्रम प्लेटिनम अवॉर्ड, उत्कृष्ट मीडिया कवरेज डायमंड अवार्ड आदि मिले हैं। समारोह में रोटरी क्लब गोला सेंट्रल के अध्यक्ष अभिषेक राजपूत के अलावा सचिव प्रमोद वर्मा, डॉ योगेश कनौजिया, संजय सैनी,आदर्श सोनी,पुनीत साहनी आदि मौजूद थे। रोटरी क्लब गोला से...