बिजनौर, अप्रैल 24 -- रोटरी क्लब गंगा बिजनौर के सौजन्य से स्थानीय आर्य समाज के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन कर नगर के 3 व एक ग्रामीण स्कूल तथा चामुंडा मंदिर को तीन-तीन पेडेस्टल फैन वितरित किए गए। कार्यक्रम में चार्टर अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष डॉ इंदु मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष गजे सिंह, पूर्व अध्यक्ष आदेश भटनागर, पूर्व अध्यक्ष सुफियान बानो, पूर्व अध्यक्ष खगेश शर्मा एवं क्लब के सदस्यों में रोटेरियन तृप्ति शर्मा, रो संजीव कुमार शर्मा, रो रेखा अग्रवाल, रो देवेंद्र चौहान, रो विमल गुप्ता, रो तिलक राज तनेजा, रो अनिल शर्मा, रो राजीव गुप्ता, रो शिखा गुप्ता, रो संजय भटनागर, रो डॉ नवनेश कोठारी, रो डॉ हितेश शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं दयानंद जूनियर हाई स्कूल के प्रबंधक मनजीत सिंह, आलोक भारद्वाज आदि उपस्थ...