कोडरमा, फरवरी 15 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। जिले में उम्मीद की किरण बनकर रोटरी क्लब कोडरमा ने जरूरतमंदों 65 से अधिक नि:शक्त कटे हाथ पांव के जरूरतमंद लोगों शुक्रवार को कृत्रिम अंग प्रदान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डीडीसी ऋतुराज उपस्थित थे, जिन्होंने लाभुकों को कृत्रिम अंग प्रदान किया गया। डीडीसी रोटरी कोडरमा के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि रोटरी कोडरमा जिले में सेवा समर्पण का अच्छा कार्य कर रही है। जिला प्रशासन की ओर से भी रोटरी कोडरमा को इसके लिए धन्यवाद देते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई। मंच संचालन सचिव प्रवीण बरनवाल ने किया और कहा कि आज रोटरी क्लब कोडरमा के द्वारा जरूरतमंदों के लिए जादू का काम किया गया। कटे हाथ पांव के लोग अपने पैरों पर चलकर वापस जा रहे हैं। मुख्य अतिथि व मंचासीन सभी लोगों ने दीप...