कोडरमा, सितम्बर 22 -- कोडरमा। रोटरी क्लब कोडरमा की ओर से छात्रवृत्ति परियोजना के तहत पुस्तक वितरण के उद्देश्य से एक साक्षात्कार किया गया। इसमें प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह, प्रोफेसर जेपी नारायण, प्रोफेसर रामस्वरूप यादव, प्रोफेसर आर्यन सिंह, चंद्रशेखर चौरसिया, प्रदीप हिसारिया, रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन अध्यक्ष संतोष सिन्हा द्वारा लिया गया। संतोष सिन्हा ने बताया रोटरी क्लब के द्वारा मेधावी एवं गरीब छात्रों को उनके सहायता हेतु कुछ पुस्तक प्रदान की जाएगी। इसका उद्देश्य सिर्फ पुस्तक देना नहीं, बल्कि उनके उत्साहों को प्रोत्साहन देना भी है। इसमें रोटेरियन सुरेश जैन, रोटेरियन प्रकाश गुप्ता और परियोजना निदेशक अनिल खाटूवाला रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...