जमशेदपुर, जुलाई 28 -- रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी की ओर से नवगठित रोटरैक्ट और इंटरैक्ट क्लबों का संयुक्त इंस्टॉलेशन समारोह शनिवार को सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आयोजित किया गया। यह आयोजन युवा नेतृत्व, सामाजिक सेवा और पीढ़ियों के बीच सहयोग की भावना को समर्पित रहा। समारोह में शहर के प्रमुख स्कूलों एसएस गुजराती स्कूल, काव्यप्ता इंटरनेशनल, अक्षर इंटरनेशनल, शेन इंटरनेशनल और आरएमएस बलीचेला के इंटरैक्ट क्लब के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला गवर्नर प्रतीम बनर्जी थे। इसमें विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य, क्लब मॉडरेटर, रोटरी क्लब सदस्य और अभिभावक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस अवसर पर रोटेरियन उदित अग्रवाल ने घोषणा की कि इंटरैक्टर्स और रोटरैक्टर्स को ऊर्जा जागरूकता और सतत विकास के लिए प्रशिक्षित करने हेतु 'एनर्जी ल...