मऊ, जुलाई 14 -- मऊ, संवाददाता। रोटरी क्लब के सदस्यों ने जूनियर हाई स्कूल ठकुरमनपुर में पौधरोपण करते हुए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान 110 बच्चों का परीक्षण करते हुए दवा प्रदान किया गया। इस दौरान रोटरी क्लब अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. एनके सिंह ने बच्चों को नियमित स्वास्थ्य जांच, संतुलित भोजन और साफ-सफाई का महत्व के बारे में जानकारी प्रदान किया। क्लब के सचिव डॉ. एस खालिद ने बताया कि कि रोटरी क्लब का प्रयास है कि अधिक से अधिक बच्चों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए। रोटेरियन सचिंद्र सिंह ने सभी बच्चों से पौधों की देखभाल करने और अपने आस-पास साफ-सफाई बनाए रखने की अपील किया। वरिष्ठ सदस्य रोटेरियन डॉ. एससी तिवारी ने बच्चों को स्वच्छता, संतुलित आहार और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। दंत रो...