मेरठ, जुलाई 12 -- पल्लवपुरम स्थित कांवड़ कंट्रोल रूम में शुक्रवार को रोटरी क्लब के सदस्यों ने पुलिसकर्मियों को छाते बांटे। रोटरी क्लब मेरठ कॉसमॉस के तत्वावधान में क्षेत्राधिकारी दौराला प्रकाश चंद अग्रवाल व रोटरी गवर्नर 3100 नितिन अग्रवाल ने कांवड़ ड्यूटी में लगे पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के जवानों को छाते वितरित किए। नितिन अग्रवाल ने बताया कि रोटरी एक इंटरनेशनल संस्था है, जो दुनिया में अपने सेवा कार्यों के लिए जानी जाती है। मोदीपुरम पुलिस चौकी प्रभारी शीलेन्द्र सिंह, मेरठ रोटरी कॉसमॉस क्लब अध्यक्ष अजीत कुमार, संजय अग्रवाल, गौरव बंसल, वर्तुल अग्रवाल, डॉ. विक्रांत राणा, लोकेंद्र चौधरी, अरुण गुप्ता, सचिन शर्मा, अंकित सिंह, अजय त्यागी, सुभाष त्यागी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...