मऊ, मई 30 -- मऊ, संवाददाता। रोटरी क्लब के सदस्यों ने शुक्रवार को मिर्जाहादीपुरा में आदिवासी वनवासी लोगों को पानी का थर्मस, बिस्कुट और अंग वस्त्रम प्रदान करके सम्मानित किया। रोटरी क्लब ने तपती गर्मी के बीच दक्षिण टोला थाने के बगल में मुख्य सड़क के किनारे पत्ता बेचने वाले वनवासी लोगों की सुविधा प्रदान करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्त्रम की शुरुआत सर्वप्रथम क्लब के संस्थापक सदस्य शमीम अहमद के हाथों मौजूद लोगों को अंगवस्त्रम, बिस्कुट और पानी से भरा बाटल प्रदान करके किया गया। क्लब के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि मानव सेवा रोटरी क्लब का सर्वप्रथम कार्य है। ऐसे में क्लब लगातार हर क्षेत्र में कार्य कर रहा है। क्लब द्वारा लगातार जनसेवा भावना से विभिन्न कार्य कराए जा रहे हैं। क्लब के सचिव पुनीत श्रीवास्तव ने कहा कि रोटरी क्लब शहर से ले...