रामगढ़, सितम्बर 11 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। रोटरी क्लब और मेदांता हॉस्पिटल इरबा रांची के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को भुरकुंडा में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ मेदांता हॉस्पिटल के डॉ अनिकेत सिन्हा (मेडिसिन), रोटरी क्लब के अध्यक्ष रंजीत गुप्ता और सचिव समरेंद्र साह ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर क्लब के अध्यक्ष व सचिव ने कहा कि रोटरी क्लब का उद्देश्य निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करना है। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में क्लब निरंतर अभियान चला कर लोगों को जागरूक कर रहा है। आज का स्वास्थ्य शिविर इसी अभियान की एक कड़ी है। आगे शिविर में डॉ अनिकेत सिन्हा ने 74 मरीजों की जांच कर चिकित्सकीय परामर्श दिया। साथ ही उन्होंने एक खास आयु वर्ग के लोगों को दिनचर्या सुधारने के साथ-साथ खान-पान मे...