कोडरमा, जून 27 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। रोटरी क्लब कोडरमा के अध्यक्ष अमित कुमार की अध्यक्षता में रोटरी भवन में गुरुवार को एक कार्यक्रम आयोजित करपूर्व अध्यक्षों को सम्मानित किया गया। मंच संचालन सेक्रेटरी प्रवीण मोदी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला गवर्नर रोटेरियन बिंदु सिंह पटना व विशिष्ट अतिथि के रूप में असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन संगीता शर्मा थी। अध्यक्ष अमित कुमार ने स्वागत भाषण में कहा कि पूर्व के सभी रोटरी अध्यक्षों ने अपने कार्यकाल में सेवा क्षेत्र में बहुत काम किए हैं। वहीं मुख्य अतिथि पीडिजी बिंदु सिंह ने रोटरी की सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अच्छे कार्यों को हमेशा सम्मान मिलता है और रोटरी कोडरमा के द्वारा सभी पूर्व अध्यक्षों के कार्यों का सम्मान एक बहुत अच्छी प्रथा है। जोन 8 की असिस्टेंट गव...