कोडरमा, जून 1 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । रोटरी क्लब कोडरमा के पदाधिकारी व सदस्यों ने जिले के नए डीसी ऋतुराज से शनिवार को उनके कार्यालय में जाकर मुलाकात की। अध्यक्ष अमित कुमार ने रोटरी कोडरमा की ओर से किए जा रहे समाज सेवा क्षेत्र के कार्यों को डीसी को बताया। डीसी ने रोटरी के जनसेवा कार्यों की सराहना की। पब्लिक रिलेशन के डायरेक्टर सह मीडिया प्रभारी नवीन जैन ने बताया कि आने वाले दिनों में रोटरी कोडरमा प्रशासन के साथ मिलकर सेवा क्षेत्र में कार्य करेगी। मौके पर कोषाध्यक्ष नवीन आर्य, ज्वाइंट सेक्रेटरी सिमरनजीत सिंह, संदीप सिन्हा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...