नैनीताल, अप्रैल 27 -- नैनीताल। रोटरी क्लब नैनीताल की ओर से असिस्टेंट गवर्नर के लिए दो दिनी विशेष शिविर लगाया गया। जिसमें इन सभी को काम करने और लक्ष्य हासिल करने के गुर सिखाए जा रहे हैं। ये जानकारी रविवार को क्लब की ओर से पत्रकार वार्ता कर दी गई। गवर्नर राजेंद्र विद्यार्थी ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर 26 और 27 अप्रैल को हुआ। ऐसे 37 असिस्टेंट गवर्नर हैं, जो क्लब के साथ मिलकर काम करते हैं। उनके लिए यह प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। उन्हें क्लब और डिस्ट्रिक्ट की कड़ी के रूप में किस प्रकार काम करना है, इस विषय में प्रशिक्षण दिया गया। कहा कि रोटरी क्लब चिकित्सा, बाल विकास और पर्यावरण के क्षेत्र में काफी काम कर रहा है। अब साक्षरता का बीड़ा भी उठाया है। बताया कि रोटरी क्लब गिफ्ट ऑफ लाइफ के तहत पांच साल तक के बच्चों का निशुल्क रूप से दिल का उपचार कराता...