मऊ, जुलाई 21 -- मऊ। रोटरी क्लब के तत्वावधान में रविवार की देर शाम रोडवेज स्थित मैरेज हाल में पदग्रहण और अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान जरुरतमंद बेटियों को साइकिल प्रदान किया गया साथ ही महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिए सिलाई मशीन वितरित किया गया। समारोह के दौरान पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सिंह और सचिव पुनीत श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि मंडलाध्यक्ष डॉक्टर आशुतोष अग्रवाल नेतृत्व में कालर पहनाकर नए सत्र 2025-26 के लिए डॉ. एके सिंह को अध्यक्ष और डॉ. एस खालिद को सचिव का पदग्रहण कराया गया। क्लब के सदस्यों ने समाज के वंचित वर्ग के लिए और अधिक सेवा कार्य करने का संकल्प लिया। रोटरी क्लब ने नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल के साथ मिलकर मऊ शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने का भी संकल्प लिया। पहल के अंतर्गत शहर में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और नागरिकों ...