कोडरमा, नवम्बर 26 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा द्वारा संचालित रोटरी बाल विद्यालय में बुधवार को विद्यार्थियों के बीच निःशुल्क स्कूल यूनिफॉर्म का वितरण किया गया। यह यूनिफॉर्म चेन्नई निवासी अशोक जैन पापड़ीवाल के सहयोग से उपलब्ध कराया गया। विदित हो कि रोटरी क्लब कई वर्षों से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए रोटरी बाल विद्यालय का सफल संचालन कर रहा है, जहां न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाती है, बल्कि खेलकूद एवं अन्य गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की चेयरपर्सन रितु सेठ द्वारा सभी सदस्यों, शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों के स्वागत से हुई। इसके बाद डायरेक्टर महेश दारुका ने कार्यक्रम का विस्तृत विवरण प्रस्तुत करते हुए विशेष सहयोग के लिए अशोक जैन पापड़ीवाल, रोटेरियन अश्वनी राजगढ़िया तथा रोट...