हल्द्वानी, जुलाई 13 -- हल्द्वानी,संवाददाता। रोटरी क्लब हल्द्वानी का 60वां अधिष्ठापन समारोह रविवार को संपन्न हुआ। समारोह में वर्ष 2025-26 की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें मनोज शाह को अध्यक्ष व आशीष दुम्का को सचिव पद की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजेन विद्यार्थी, विशिष्ट अतिथि मनीष शर्मा, मनोज चौधरी, राज महरोत्रा और अन्य की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। निवर्तमान अध्यक्ष अनिल कर्नाटक और सचिव पीए पपोला ने बीते वर्ष के कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया। नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज शाह ने क्लब के सामाजिक कार्यों को नई दिशा देने की बात कही, वहीं सचिव आशीष दुम्का ने स्वास्थ्य, पर्यावरण और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष कार्य योजनाओं की जानकारी दी। नई टीम में कुल 10 मुख्य सदस्य, 7 निदेशक और 17 चेयरमैन शामिल किए गए। मुख्य ...