कोडरमा, जनवरी 10 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान टीम। रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा के सत्र 2026-27 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में किया गया। कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन नवीन आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि उनका संपूर्ण कार्यकाल सेवा, समर्पण और सामाजिक दायित्व को समर्पित रहेगा। उन्होंने संकल्प व्यक्त किया कि क्लब के माध्यम से अधिक से अधिक जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुँचाई जाएगी। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और सामाजिक जागरूकता को प्राथमिकता देते हुए रोटरी की सेवा परंपरा को आगे बढ़ाया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से रोटेरियन मोहक सुल्तानिया को सचिव एवं रोटेरियन सिमरनजीत सिंह को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं सत्र 2026-27 के लिए रोटेरियन नवीन जैन को मीडिया प्रभारी ...