महाराजगंज, अगस्त 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। रोटरी क्लब महराजगंज की ओर से सदर ब्लाक के करमहा गांव के बुद्ध स्थल पर पौधरोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान लोगों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक किया गया। चार्टर्ड प्रेसीडेंट विंध्यवासिनी सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाना रोटरी क्लब का उद्देश्य है। अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने कहा कि पौधारोपण कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ जलवायु संतुलन बनाए रखना है l सचिव विनोद गुप्ता ने कहा कि अधिक से अधिक पौध लगाना और उन्हें बचाए रखना जरूरी है। पूर्व सचिव हमीदुल्लाह खान ने कहा कि इस कार्यक्रम में समाज के सभी छात्र, स्वयंसेवक, और स्थानीय समुदाय के सदस्य बड़ी संख्या में भाग लेने की जरूरत है। पूर्व सचिव डॉ. हेमंत श्रीवास्तव ने कहा कि पौध लगाने का उद्देश्य तभी पूरा होगा जब उस...