महाराजगंज, अगस्त 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कोठीभार क्षेत्र के बापू शताब्दी इंटरमीडिएट कॉलेज जहदा में आर्थिक रूप से कमजोर छात्रा को साइकिल दी गई है। रोटरी क्लब की ओर से की गई इस पहल में इस कॉलेज में पढ़ने वाली आर्थिक रूप से कमजोर छात्रा राशि गौड़ को स्कूल आने-जाने के लिए साइकिल प्रदान की गई है। रोटरी क्लब के सदस्य ओए जोसेफ ने छात्रा को साइकिल सौंपी है। इस अवसर पर क्लब के सचिव अरुण पांडेय ने कहा कि उनका संगठन हमेशा गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद के लिए तत्पर रहता है। इस मौके पर नाथू प्रसाद चौधरी, रोटरी क्लब के विवेक चौरसिया, कृष्ण मुरारी सिंह और प्रभात सोनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...