कोडरमा, जुलाई 31 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। रोटरी क्लब कोडरमा का 67 वां पदस्थापना समारोह स्थानीय शिव वाटिका में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सत्र 2025- 26 के अध्यक्ष संतोष सिन्हा व सचिव संदीप सिन्हा ने विधिवत रूप से रोटरी का चार्टर लेकर कॉलर पहनकर अपना पदभार संभाला। वहीं सत्र 2024 -25 के अध्यक्ष अमित कुमार ने अपना कार्यभार संतोष कुमार सिन्हा व सेक्रेट्री प्रवीण मोदी ने अपना दायित्व सचिव संदीप सिन्हा को दिया। मंच संचालन रोटेरियन अजय अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर इलेक्ट अनु नारंग, धनबाद उपस्थित थीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक डॉ. नीरा यादव, पूर्व जिला गवर्नर संदीप नारंग, धनबाद उपस्थित थे। सर्वप्रथम राष्ट्रगान के साथ सभा की शुरुआत हुई। इसके बाद अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उ...