आजमगढ़, अगस्त 12 -- आजमगढ़, संवाददाता। रोटरी क्लब का 57वां दायित्वग्रहण समारोह रविवार की देर शाम नगर के रोडवेज स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित हुआ। वाराणसी से आए पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर उत्तम अग्रवाल इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। समारोह से पूर्व रोटरी क्लब के नव नवनियुक्त अध्यक्ष श्रेय अग्रवाल ने नगर के बवाली मोड़ स्थित इस्कॉन मंदिर में भक्तों के लिए वाटर कूलर भेंट किया। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। जिसमें 2024-25 के पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ अग्रवाल ने पूर्व सचिव श्रेय अग्रवाल को अपना कॉलर पहनाकर अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपा। वहीं श्रेय ने भी अपना कॉलर रवि शंकर को पहनाकर सचिव पद का कार्यभार सौंपा। मुख्य अतिथि ने वर्ष 2025-26 के नवनियुक्त 12 सदस्यों को बैच लगाकर कार्यभार ग्रहण कराया। दायित्व ग्रहण करने के बाद नव...