बोकारो, अप्रैल 27 -- बोकारो। रोटरी जिला 3250 के जिला पाल विपिन चाचान ने रोटरी क्लब चास का आधिकारिक दौरा किया। रोटरी क्लब चास की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया व स्थाई परियोजनाओं का अवलोकन किया। विगत 10 महीना में रोटरी क्लब चास की ओर से किए गए कार्यों का मूल्यांकन किया। उन्होंने रोटरी क्लब चास की ओर से किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा रोटरी के हर सदस्य में समाज को सकारात्मक दिशा देने की क्षमता है। रोटरी 3250 की प्रथम महिला शिल्पी चाचान ने रोटरी में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। सभा में प्रेम कुमार को बिपिन चाचान ने लेप्पल पिन लगाकर चास रोटरी की सदस्यता दिलाई गई। सचिव मुकेश अग्रवाल ने एलईडी स्क्रीन के माध्यम से रोटरी क्लब चास के कार्यों को विस्तृत रूप से बिन्दु वार दर्शाया। मौके पर पूर्व जिला पाल महेश केजरीवा...