कोडरमा, जुलाई 19 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन रोटरी क्लब कोडरमा के द्वारा पानी टंकी रोड स्थित रोटरी सभागार में किया गया। कार्यक्रम में शहर की प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अलंकर्ता मंडल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। शहर का हर व्यक्ति स्वस्थ हो, इस विजन को लेकर रोटरी काम कर रही है। कार्यक्रम के परियोजना निदेशक रोटेरियन रामरतन महर्षि ने कहा कि आज के इस भागम भाग जीवन में मानसिक शांति व स्वस्थ जीवन के लिए डॉक्टर की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। मंच संचालन रोटेरियन आरती आर्य ने किया। मुख्य अतिथि डॉ. अलंकर्ता मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का होना अति आवश्यक है। शीला रानी हॉस्पिटल के डायरेक्टर विवेक कुमार ने भी रोटरी...