मेरठ, अगस्त 25 -- मेरठ। रोटरी क्लब संस्कार के तत्वावधान में रविवार को होटल डायनिंग इन में अधिष्ठापन और गवर्नर ऑफिशियल विजिट का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रोटरी गवर्नर नितिन अग्रवाल रहे। रोटरी अध्यक्ष सारंग शर्मा और सह सचिव पायल दीक्षित को नितिन अग्रवाल ने पदभार ग्रहण करवाया। नितिन अग्रवाल ने कहा कि रोटरी क्लब संस्कार समाजसेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है। क्लब का उद्देश्य मानव सेवा और मानव कल्याण है। क्लब के संरक्षक सुनील भराला ने कहा कि आज के युग में समाज सेवा करना बड़ी चुनौती है। क्लब सचिव एसके दीक्षित ने सभी का आभार जताया। चिन्मय भारद्वाज, एस एन माहेश्वरी, प्रशांत कौशिक, गौरव पाठक, रंजन शर्मा, अतुल त्यागी, सुधीर जैन आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...