देहरादून, अक्टूबर 11 -- हरिद्वार। कनखल दरिद्र भंजन घाट पर रोटरी क्लब कनखल के नेतृत्व में गुरुकुल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) विद्यार्थियों और आईआईटी रुड़की के छात्रों ने मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया। युवाओं के इस उत्साह और समर्पण ने घाट की सूरत बदल दी और स्वच्छता के प्रति समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया। यह अभियान सिर्फ गंगा तट की सफाई तक सीमित नहीं रहा, बल्कि यह एक जागरूकता पहल भी बना, जिसमें गंगा की पवित्रता बनाए रखने और पर्यावरण संरक्षण का आह्वान किया गया। युवाओं ने श्रद्धालुओं से अपील भी की कि वे पुराने वस्त्र और कचरा गंगा में न डालें। रोटरी क्लब कनखल की ओर से सभी श्रद्धालुओं से करबद्ध निवेदन किया कि मां गंगा आस्था की प्रतीक हैं, उनकी निर्मलता बनाए रखना सबका कर्तव्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...