मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- मुजफ्फरपुर। रोटरी क्लब ऑफ मुजफ्फरपुर के 73वें इंस्टॉलेशन समारोह का आयोजन बुधवार को इमलीचट्टी स्थित एक होटल में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मेयर निर्मला साहू ने किया। सत्र 2025-26 के लिए रोटेरियन नीरज कुमार को अध्यक्ष, संजय चाचान को सचिव तथा अशोक टेकड़ीवाल कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। मौके पर रीजनल डायरेक्टर डॉ. एचएन भारद्वाज, असिस्टेंट गवर्नर डॉ. एबी शरण, पीडीजी संजीव ठाकुर, मंच संचालक एवं पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन राकेश चाचान, अन्य क्लबों से पधारे अध्यक्ष, सचिव एवं कई सदस्यों ने नई टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। वहीं, नए सदस्य के रूप में विनोद कुमार, आयुष गुप्ता एवं गर्गी श्रीवास्तव की उपस्थिति रही। मौके पर रागिनी रानी, बीएल लाहौरी, डॉ. विद्या कुमारी सिंह, डॉ. शोभा रानी, श्याम नंदन यादव, राजीव लोचन गुप्ता,...