बोकारो, मई 11 -- बोकारो , प्रतिनिधि। रोटरी क्लब ऑफ बोकारो की ओर से रविवार को महिला स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में चिन्मय विद्यालय में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का संचालन वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एस सी मुंशी व उनकी चिकित्सा टीम के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता, पूर्व जिला गवर्नर महेश केजरीवाल, पूर्व अध्यक्ष अशोक जैन, प्रदीप नारायण, प्रदीप राय, मनु श्रीवास्तव, घनश्याम दास,अशोक केडिया व नरेश लोधा शामिल रहे। इसके पूर्व एमजीएम स्कूल में रोटरी क्लब द्वारा जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. मुंशी ने कक्षा 6 से 10 की छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के जोखिम, इसके बचाव के लिए अपनाए जाने वाले उपायों व टीकाकरण के महत्त्व पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस ...